प्रत्येक नागरिक दो दो तिरंगा झंडा बनवाएं, एक घर में लगाएं दूसरा दान करें : डीएम बाँदा

जिला अधिकारी बांदा अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक के दौरान जनपद के प्रत्येक नागरिक...

प्रत्येक नागरिक दो दो तिरंगा झंडा बनवाएं, एक घर में लगाएं दूसरा दान करें : डीएम बाँदा

जिला अधिकारी बांदा अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक के दौरान जनपद के प्रत्येक नागरिक, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूह विभिन्न नागरिक संगठनों से अपील की है कि वह सभी अपने अपने स्तर से दो-दो तिरंगा झंडा बनवाएं। जिसमें एक अपने घर में लगाएं तथा एक तिरंगा दान करें और राष्ट्र के प्रति लोगों में देश प्रेम की भावना को जागृत करें।

यह भी पढ़ें - उप्र के चित्रकूट सहित पांच जिलों से हवाई सेवा की तैयारियां शुरू

जिलाधिकारी श्री पटेल ने बताया कि झण्डें का आकार आयताकार जिसकी लम्बाई एवं चौडाई का अनुपात 3.2 होना चाहिए, यदि झण्डे की लम्बाई 03 फिट हो तो चौडाई 02 फिट होना चाहिए। झण्डा खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपडा, मशीन से बना हुआ कपडा, सूती, पॉलीस्टर, ऊनी, शिल्क आदि हो सकता है। झण्डा तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंग का बनाया जायेगा।

सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिन्ट कराया जाना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को अपने आवास स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना है। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 11 से 17 अगस्त, 2022 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जायेगा।

जनपद के समस्त सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शॉपिंग काम्पेलक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी, थाना इत्यादि अनिवार्य रूप से झण्डा फहरायेंगे। बैठक में अनुपस्थित जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि हर -घर तिरंगा कार्यक्रम का बृहद स्तर पर एलईडी वैन एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीडीओ क्लिपिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। झण्डे के निर्माण में जनपद का लक्ष्य तीन लाख है। उन्होंने मुख्य  विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या को निर्देश दिये कि जनपद स्तर पर हर-घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल सफल बनाने को कार्यकारिणी समिति शीघ्र बनाई जाए।

यह भी पढ़ें - दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआटीएस कॉरिडोर में से 41 किमी में पिलर निर्माण पूरा

यह भी पढ़ें - इस साल 5 माह में रेलवे ने इस वजह से कैंसिल कर दी 9 हजार से अधिक ट्रेन

बैठक में मुुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, उप जिलाधिकारी सदर ज्वाइंट मजिस्टेªट सुधीर कुमार गहलोत, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, जिला प्रोबेसन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित शासन द्वारा नामित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0