बाहुबली मुख्तार अंसारी समेत चार लोगों के ठिकानों पर ईडी का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भोर पहर बाहुबली मुख्तार अंसारी, उनके बड़े भाई अफजाल अंसारी सहित चार लोगों के यहां छापा मारा है..

Aug 18, 2022 - 03:32
Aug 18, 2022 - 03:39
 0  1
बाहुबली मुख्तार अंसारी समेत चार लोगों के ठिकानों पर ईडी का छापा

गाजीपुर,

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भोर पहर बाहुबली मुख्तार अंसारी, उनके बड़े भाई अफजाल अंसारी सहित चार लोगों के यहां छापा मारा है। इस दौरान घरों के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने जनपद मुख्यालय स्थित प्रॉपर्टी डीलर व्यवसायी गणेश दत्त मिश्रा, सर्राफा व्यवसायी विक्रम अग्रहरी और मोहल्ला सराय निवासी बस ट्रांसपोर्ट के धंधे से जुड़े शमसुद्दीन के साथ ही यूसुफपुर में अफजाल अंसारी उनके भाई मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास (फाटक) पर एक साथ तक छापेमारी की है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम तैनात की गई है। ईडी की इस कार्रवाई से जिले जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल अभी कोई भी अधिकारी और संबंधित व्यक्ति कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें - यूपी सरकार ने जन्माष्टमी की छुट्टी में किया बदलाव, 18 के बजाय 19 को होगी छुट्टी

यह भी पढ़ें - सिंगापुर की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाइट सफारी

यह भी पढ़ें - पानी सैंपल जांच में कभी टॉप टेन से बाहर रहा यूपी अब बना नंबर वन

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2