मुलाकात के दौरान बंदियों को परिजन नहीं दे पायेंगे सामान

प्रदेश की जेलों में बंद बंदियो को बाहरी सामान देने पर पूरी तरह से डीजी जेल ने प्रतिबंध लगा दिया है..

May 19, 2021 - 07:53
May 19, 2021 - 07:58
 0  1
मुलाकात के दौरान बंदियों को परिजन नहीं दे पायेंगे सामान
जेल फाइल फोटो

लखनऊ,

प्रदेश की जेलों में बंद बंदियो को बाहरी सामान देने पर पूरी तरह से डीजी जेल ने प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए जेल प्रशासन की ओर से यह निर्णय किया गया है। 

डीजी जेल आनंद कुमार  के मुताबिक,जेलों में बंद कैदियों से मुलाकात के दौरान बाहरी सामान देने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर परिवार को मिलना है तो बंदियों से जेल पुलिस से मिले समय के अनुसार मिल सकते हैं। लेकिन बाहर का कोई भी सामान नहीं दिया जायेगा। 

यह भी पढ़ें - बारिश के बाद सब्जी मंडी में सफाई कराने को नगर पालिका चेयरमैन ने खुद मोर्चा संभाला

डीजी जेल ने बताया कि इस मामले को लेकर सभी ​जेल के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। यह आदेश  अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा। यह निर्णय सिर्फ बंदियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए किया गया है। 

उन्होंने यह भी कहा कि इस आदेश को समस्त जेल के अधीक्षक और कारापाल सख्ती से पालन करेंगे। आदेश का उल्लंघन होने पर किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढ़ें - रक्तदान और अन्नदान कर रहे युवाओं की टोली बनी मानवता की मिशाल

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1