डंपर और बोलेरो में आमने सामने भिड़ंत, आगरा से चित्रकूट जा रहे एक तीर्थयात्री की मौत

बोलेरो में सवार होकर चित्रकूट के कामतानाथ में दर्शन के लिए जा रहे आगरा का एक परिवार जनपद..

डंपर और बोलेरो में आमने सामने भिड़ंत, आगरा से चित्रकूट जा रहे एक तीर्थयात्री की मौत
फाइल फोटो

बोलेरो में सवार होकर चित्रकूट के कामतानाथ में दर्शन के लिए जा रहे आगरा का एक परिवार जनपद बांदा के मटौन्ध थाना क्षेत्र में डंपर से टकराकर पलट गया। जिससे बोलेरो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इनमें से इलाज के लिए चार तीर्थ यात्रियों को डॉक्टरों ने कानपुर रिफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें - सैलानियों को पर्यटन विभाग की ये 12 सीटर बस, झांसी दर्शन कराएगी

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि  गुरुवार की रात लगभग 12.30 बजे बोलोरो चालक को झपकी आ गई, जिससे सामने से आ रहे डंपर से बोलोरो टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में बोलोरो में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की मौत हो गई।

सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले गया ले जाया गया है। जहां यात्रियों की हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

सभी घायल एवं मृतक आगरा के रहने वाले हैं। जो चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गए। घायलों में एक 10 वर्षीय बालक भी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के 14 रेलवे स्टेशन बनेंगे स्मार्ट, एआई अपराधियों को पहचान कर बजायेगा हूटर

यह भी पढ़ें - उद्घाटन के लिए तैयार है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, 16 को प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

यह भी पढ़ें - कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन संशोधित समय पर चलेगी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
1
wow
1