सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गब्बर की ये वीडियो
उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे पुलिस ने गब्बर को कड़ी सजा दी है..
- क्यों कहा गब्बर की तरह सजा मिलेगी ?
सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, यूपी पुलिस द्वारा "जान" हित में जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे पुलिस ने गब्बर को कड़ी सजा दी है।
यह भी पढ़ें - बाँदा: जेई पति को प्रेमिका के साथ पकड़ पत्नी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
फिल्म शोले तो आप सबने देखी होगी, जाहिर है की गब्बर को भी आप जानते ही होंगे तो बस ये समझ लीजिये की जिस तरह इस मूवी में गब्बर "आ थू" कह कर थूकता है तो उस वीडियो को दिखाते हुए यूपी पुलिस ने समझाया है "सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें"।
बाँदा पुलिस ने भी इस वीडियो को किया रीट्वीट।
यह भी पढ़ें - 11 बहुओं ने बनवाया अपनी सास का मंदिर, रोजाना करती हैं पूजा-आरती
वीडियो देखकर हसी आएगी की गब्बर को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन ये समझ लीजिये कि अब अगर आप कहीं बहार सार्वजनिक स्थान पर थूकते पुलिस की नज़रों में आ गये तो मिलेगी कड़ी सजा।
चलिए अब ये वीडियो देख लीजिये..
गब्बर को मिली किस बात की सज़ा ? pic.twitter.com/3Dq5UkfIcK
— UP POLICE (@Uppolice) January 20, 2021