डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा : ट्रेन हादसे में परिजनों को ढूंढ रहे, तो इन नंबरों को करें फोन

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के झिलाही रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से...

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा : ट्रेन हादसे में परिजनों को ढूंढ रहे, तो इन नंबरों को करें फोन

उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पांच डिब्बे बेपटरी

गुवाहाटी, 18 जुलाई (हि.स.)। चंडीगढ़ से रवाना हुई ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गुरुवार को लगभग 14-37 बजे पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकार क्षेत्र में मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर 638/19 पर गोंडा जंक्शन स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन के आगे के 4-5 डिब्बे पटरी से उतर गए । सूचना मिलते ही पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेडिकल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई।

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के हवाले से पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे के अनुसार पटरी से उतरने के कारण अब तक एक व्यक्ति की मौत और सात लोग घायल हुए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। घटना के बाद पूसीरे के विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं। इन नंबरों में वाणिज्यिक नियंत्रण (तिनसुकिया) : 9957555984, फुर्केटिंग (एफकेजी) : 9957555966, मारियानी (एमएक्सएन) : 6001882410 , सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी) : 9957555960, वाणिज्यिक नियंत्रण (कटिहार) : 9771441956, 9002041952, कटिहार (केआईआर) : 6287801805, किशनगंज (केएनई) 06456226794, 7542028020, न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) - 6287801758, सिलीगुड़ी (एसजीयूजे) - 9749397735, वाणिज्यिक नियंत्रण (अलीपुरद्वार) : 9046226635, 03564-270870, 03564-270871, न्यू कूचबिहार (एनसीबी) : 7605036155, न्यू अलीपुरद्वार (एनओक्यू) : 7595001310, कोकराझार (केओजे) : 9046007023, गुवाहाटी (जीएचवाई) 0361 2731621, 622, 623, कामाख्या (केवाईक्यू) : 0361 2670086, वाणिज्यिक नियंत्रण (गुवाहाटी) : 9957553299, लुमडिंग (एलएमजी) : 03674 263120, 263126, गोंडा - 8957400965, लखनऊ- 8957409292 और गोरखपुर- 05512208169 शामिल हैं।

ट्रेन हादसे में परिजनों को ढूंढ रहे, तो इन नंबरों को करें फोन

गोंडा के निकट हुए भीषण ट्रेन हादसे की वजह से अफरा तफरी मची हुई है। बहुत सारे लोगों के परिजन इस ट्रेन से सफर कर रहे थे, जिनके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। अगर आपका भी कोई पर‍िजन इसमें सवार है, तो रेलवे ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी क‍िया है।

आप इन नंबरों पर फोन करके अपने पर‍िजनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

रेलवे का हेल्‍पलाइन नंबर

यूपी

लखनऊ जंक्‍शन- 957409292
गोंडा जंक्‍शन - 8957400965
कामर्शियल कंट्रोल : 9957555984

असम

फ़ुरकाटिंग जंक्शन असम : 9957555966
मरियानी जंक्शन असम: 6001882410
सिमालुगुरी जंक्शन असम: 6001882410
तिनसुख‍िया जंक्‍शन : 9957555959
डिब्रूगढ़ जंक्‍शन : 9957555960

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0