झांसी में भी दुकानदारों की पहचान सार्वजनिक करने की उठी मांग

दुकानदारों की पहचान सार्वजनिक करने की मांग को लेकर राष्ट्रभक्त संगठन एवं बुंदेलखंड समृद्धि परिषद के केंद्रीय...

झांसी में भी दुकानदारों की पहचान सार्वजनिक करने की उठी मांग

झांसी। दुकानदारों की पहचान सार्वजनिक करने की मांग को लेकर राष्ट्रभक्त संगठन एवं बुंदेलखंड समृद्धि परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि एफ एस एस ए आई के नियमानुसार किसी भी ग्राहक को सामान खरीदने के पहले जिस दुकानदार से वह सामान खरीद रहा है, उसकी पहचान जानने का हक है।

यह भी पढ़े : बाँदा : ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ के विजेताओं का कल होगा सम्मान

खाद्य कारोबार करने वाले अनुसूची 4 उपबंध 3 के अनुसार अपने कामगारों की स्वच्छता, स्वास्थ्य व दुकान की स्वच्छता को बनाये रखकर ग्राहक को शुद्ध सामान बेचेगा, परन्तु सनातन संस्कृति के प्रत्येक त्योहार पर ऐसा सब गड़बड़ी करने के कारण हिन्दूओं की व्रत व पवित्रता धूमिल हो रही है। इस अवसर पर इंद्र कुमार पांडे, अर्पित शर्मा, धीरज रैकवार, रामानंद, आशुतोष सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड में 8 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की हुई शुरुआत

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0