दमोह : केएन गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं एक साथ लापता
केएन गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं लापता हो गई हैं। फोटो में दिख रही चार बालिकाएं बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं हैं...
दमोह। केएन गर्ल्स कॉलेज की चार छात्राएं लापता हो गई हैं। फोटो में दिख रही चार बालिकाएं बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं हैं और सीता नगर एवं बिजोरी गांव की निवासी हैं। ये छात्राएं सोमवार की सुबह अपने घर से पुस्तक जमा करने के लिए कॉलेज आई थीं, लेकिन दमोह से वापस अपने गांव देर रात तक नहीं पहुंचीं। जब ये छात्राएं देर रात तक घर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों ने चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस की शरण ली।
लापता छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं
-
- पिंकी
- सुनीता
- पूजा
- किरण
जनता से अपील
यदि किसी को ये बालिकाएं कहीं दिखाई दें, तो कृपया निकटतम थाने में तुरंत सूचना दें।
सम्पर्क सूत्र:
8085259182