झांसी मंडल के इस स्टेशन पर दादर, बलिया, गोरखपुर विशेष गाड़ियों का ठहराव
रेल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दादर-बलिया ...
रेल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दादर-बलिया तथा दादर- गोरखपुर विशेष गाड़ियों को झाँसी मंडल के दुरियागंज स्टेशन पर प्रायोगिक रूप ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - सागर से महोबा, कबरई होकर कानपुर तक इकोनॉमिक कॉरिडोर का होगा निर्माण
जिसकी प्रभावी तिथि 01फरवरी 23 से 28 फरवरी 23 रहेगी। उक्त अवधि में गाडी संख्या 01025 दादर-बलिया का ठहराव समय दुरियागंज स्टेशन पर 11.13 से 11.15 बजे रहेगा तथा गाडी संख्या 01026 बलिया-दादर का ठहराव समय दुरियागंज स्टेशन पर 06.30 से 06.32 बजे रहेगा।
इसी क्रम में गाडी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर का ठहराव समय दुरियागंज स्टेशन पर 11.13 से 11.15 बजे रहेगा तथा गाडी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर का ठहराव समय दुरियागंज स्टेशन पर 06.30 से 06.32 बजे रहेगा।
यह भी पढ़ें - अतर्रा व रागौल, हमीरपुर सहित बदलेगा मंडल के 30 रेलवे स्टेशनों का नजारा
यह भी पढ़ें - पहली बार रॉकेट रेलगाड़ी चलाई गई बीना से भीमसेन के बीच, जानिये कैसे