डकैत ददुआ के बेटे व सपा पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल को कोर्ट ने भेजा जेल
वह धोखाधड़ी के मामले में वारंट जारी होने के बाद भी न्यायालय में हाजिर नहीं हो...
चित्रकूट
दुर्दांत डकैत दस्यु सम्राट ददुआ के बेटे व सपा के पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। दो साल से वारंट होने पर कोर्ट में न उपस्थित होने पर न्यायालय ने जेल भेजा है। एसएसी/एसटी एक्ट मामले में पूर्व विद्यायक का वारंट था। 2019 में एसएसी/एसटी एक्ट और 420 धारा के कर्वी कोतवाली में मुकदमा तहत दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़ें - दिल्ली से झांसी होते हुए बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाये जाने की मांग
वह धोखाधड़ी के मामले में वारंट जारी होने के बाद भी न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे।
एक व्यक्ति से नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये लिए थे। यह मामला कोर्ट में चल रहा है।
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी जगतपाल यादव ने बताया कि एससी/ एसटी एक्ट कोर्ट से वर्ष पहले वारंट जारी हुआ था, लेकिन वीर सिंह हाजिर नहीं हो रहे थे कई जबकि इस दौरान कई तारीखें पड़ी। सोमवार को वह कोर्ट में हाजिर हुए तो न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - फाइलों से निकलकर धरातल पर आने वाली है केन बेतवा लिंक परियोजना, 44 हजार करोड की पहली किस्त जारी