डीएम ने अफसरों पर कसी नकेल, दो दर्जनों अफसर का वेतन रोका 

,जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा की अध्यक्षता में तहसील अतर्रा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया..

Jan 20, 2025 - 23:31
Jan 20, 2025 - 23:42
 0  1
डीएम ने अफसरों पर कसी नकेल, दो दर्जनों अफसर का वेतन रोका 
बांदा,जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा की अध्यक्षता में तहसील अतर्रा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी अधिकारी सुबह 10 बजे स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अनुपस्थित पाए गए 24 अधिकारियों को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने और 10.30 बजे तक गैरहाजिर अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए। अनुपस्थित अधिकारियों में सीएमओ, पीडी डीआरडीए, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 61 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से चार का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने अधिकारियों को शेष शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भूमि विवादों के मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ग्राम भदावल में कोटेदार की राशन गड़बड़ी की शिकायत पर आपूर्ति निरीक्षक को तत्काल जांच के निर्देश दिए गए। वहीं, ग्राम महुआ के भूमिहीन फरियादी को आवासीय पट्टा दिलाने और ग्राम डभनी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तीन दिन में निस्तारण का आदेश दिया गया। ग्राम तुर्रा में खतौनी नाम संशोधन और संपत्ति विवाद में मारपीट की शिकायत पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इसके बाद डीएम ने तहसील अतर्रा का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निष्पक्षता और अभिलेखों के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया। लेखपालों को प्रतिदिन के कार्यों का विवरण डायरी में दर्ज करने को कहा। उन्होंने विभिन्न विभागों, जैसे नाजिर अनुभाग, तहसीलदार कार्यालय, राजस्व निरीक्षक कार्यालय और मतदाता पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने दैवीय आपदा से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण, राजस्व अभिलेखों के समयबद्ध फीडिंग, और तहसील परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राहुल द्विवेदी, तहसीलदार सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0