परीक्षा केन्द्रों का डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया जायजा

डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने  उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराने को...

Aug 24, 2024 - 00:48
Aug 24, 2024 - 00:49
 0  9
परीक्षा केन्द्रों का डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया जायजा

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने  उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को पहले दिन प्रथम एवं द्वितीय पाली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चित्रकूट इंटर कॉलेज, श्रीगंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी, गोस्वामी तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेड़ीपुलिया, जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय सीतापुर एवं सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रूम, चेकिंग, फेस्टिंग, बायोमेट्रिक व्यवस्था को देखा। 

डीएम ने कहा कि जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई पुलिस फोर्स को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0