कानून व्यवस्था को लेकर डीएम-एसपी ने की समीक्षा बैठक

डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कानून व्यवस्था, अभियोजन एवं महिला...

Oct 16, 2024 - 01:56
Oct 16, 2024 - 01:57
 0  2
कानून व्यवस्था को लेकर डीएम-एसपी ने की समीक्षा बैठक

मातहतों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कानून व्यवस्था, अभियोजन एवं महिला अपराधों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने ई-प्रासीक्यूशन पोर्टल पर दैनिक अभियोजन कार्यों की फीडिंग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता व अभियुक्तों को सजा दिलाए जाने की स्थिति, गिरोहबंद अधिनियम, महिला संबंधी अपराधों, पास्को अधिनियम, आपराधिक वादों, सम्मन, वारंट तामीला, आयुध अधिनियम, आर्म्स एक्ट, टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को अराजक, उपद्रवी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही, ओवरलोड परिवहन, अवैध खनन, विषाक्त नशापत्ती मुक्त से संबंधित प्रवर्तन कार्य, आगामी त्योहारों एवं राष्ट्रीय पर्वों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थ एवं औषधियों पर मिलावटखोरी के नियंत्रण, अवैध टैक्सी, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड, अवैध वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूली, सड़कों पर अवैध अतिक्रमण, गोवंश वध, दुधारू पशुओं एवं गोवंश के अनाधिकृत परिवहन की घटनाओं, एसिड तेजाब की दुकानों तथा अवैध विक्रय के नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था, गैंगस्टर एक्ट आदि विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बीएसए व ढीआईओएस को निर्देश दिए कि विद्यालय वाहनों के परमिट, वाहन चालक, परिचालक की चेकिंग अवश्य कराए। गर्ल्स छात्रावास में क्षेत्र के पुलिस अधिकारी रात्रि में गस्त अवश्य करें।

कहा कि महिला संबंधी अपराधों, माफियाओं, आर्म्स एक्ट टॉप 10 अपराधियों आदि के खिलाफ त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जो वाहन पकड़े गए हैं और वह थाना के सामने सड़कों पर खड़े हैं उनकी तत्काल नीलामी की कार्रवाई करें। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा खनिज अधिकारी को भी निर्देश दिए कि संबंधित वाहनों का भी निस्तारण कराया जाए। बैठक में एडीएम उमेश चन्द्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम मऊ सौरभ यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर पंकज वर्मा, सीओ सिटी राजकमल, राजापुर सीओ निष्ठा उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक शुक्ला, जिला शासकीय अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा, सहायक निदेशक अभियोजन विनोद सिंह सहित संबंधित अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता, थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0