विश्व अहिंसा दिवस समारोह में सांस्कृतिक गतिविधियों की रही धूम, मेधावी सम्मानित

जिले की समाजसेवी संस्था आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व अहिंसा दिवस...

विश्व अहिंसा दिवस समारोह में सांस्कृतिक गतिविधियों की रही धूम, मेधावी सम्मानित

आज का गांधी सम्मान से नवाजे गये प्रदीप शुक्ला, डा0 प्रणव व डा आरके गौड

चित्रकूट। जिले की समाजसेवी संस्था आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व अहिंसा दिवस समारोह का आयोजन चित्रकूट इण्टर कालेज कर्वी सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, एलडीएम अनुराग शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक द्विवेदी, अभिमन्यु भाई, डा एसपी त्रिपाठी, बल्लू राम शुक्ला, गोपाल भाई, ब्रजेश त्रिपाठी ने आज का गांधी सम्मान सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। आज का गांधी सम्मान तीन विभूतियों को मिला जिसमें प्रख्यात चिकित्सक डा आरके गौड़, पाठा क्षेत्र में युवाओं को फौज में भर्ती होने की निःशुल्क ट्रेनिंग देने वाले फौज से सेवानिवृत्त प्रदीप शुक्ला (मारकुण्डी) और प्रसिद्ध मूर्तिकार डा प्रणव को प्रदान किया गया।

नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जिले की छिपी प्रतिभायें सामने आती हैं और यही प्रतिभायें आगे चलकर जनपद चित्रकूट का मान बढाने का काम करेंगी । इस भव्य और अद्भुद आयोजन के लिये उन्होंने संस्था के निदेशक एवं व्यवस्थापक बलबीर सिंह व उनके टीम के प्रयासों की सराहना की है। पंकज अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिये हमेशा मदद की जायेगी । 

कार्यक्रम संयोजक फूलचन्द्र चन्द्रवंशी ने बताया कि सामान्य ज्ञान, निबन्ध, चित्रकला, भाषण, मेंहदी, रंगोली व सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रतियोगितायें प्राइमरी, जूनियर, सीनियर संवर्ग में कराई गई हैं। सभी वर्गों व सभी प्रतियोगिताओं में 5 स्थान व 5 सांन्त्वना  पुरस्कार प्रदान कर मेधावियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है। 

सामान्य ज्ञान जूनियर में रोहिणी देवी प्रथम, सीनियर वर्ग में आनन्द मिश्रा प्रथम, चित्रकला प्राइमरी में अप्रतिम सोनी, चित्रकला जूनियर में शांती देवी, चित्रकला सीनियर में पार्थ गुप्ता, निबन्ध प्राइमरी में गोबिन्द सिंह कुशवाहा, जूनियर में शिवांशी देवी, सीनियर में प्राची त्रिपाठी जबकि मेंहदी प्रतियोगिता में आस्था खरे ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी तरह भाषण प्राइमरी में श्रष्टि सिंह, जूनियर में खुशी मिश्रा, सीनियर में प्रीति देवी ने बाजी मारी। जबकि रंगोली में तारावती को पहला स्थान मिला। सामान्य ज्ञान क्विज में जूनियर वर्ग में शान्ती देवी स्कूल को पहला स्थान,भाभा कान्वेन्ट स्कूल को दूसरा स्थान मिला, सीनियर वर्ग में शान्ती देवी इण्टर कालेज पहाडी को पहला, बैजनाथ भारद्वाज इण्टर कालेज को दूसरा और सीआईसी को तीसरा स्थान मिला। सामान्य ज्ञान प्राइमरी में अक्षत शुक्ला को पहला स्थान मिला। जूनियर वर्ग में आदर्श पटेल, सीनियर वर्ग में पल्लवी पटेल ने प्रथम स्थान पाया। सामान्य ज्ञान जूनियर में राजू प्रसाद को पहला स्थान मिला सीनियर संवर्ग में प्राची त्रिपाठी ने बाजी मारी। भाभा कन्वेन्ट स्कूल के बच्चों ने सामान्य ज्ञान एवं क्विज प्रतियोगिता में नाम रोशन किया। संास्कृतिक प्रस्तुतियों में पं0 साधौ प्रसाद बाल शिक्षा निकेतन को पहला स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को दूसरा व जयराम राही को तीसरा, सीआईसी को चौथा और ज्ञान भारती को पांचवा स्थान मिला। विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति श्रीजी इण्टर नेशनल स्कूल की बेहद सराही गई। सभी को पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम में समाजसेवी नरेन्द्र सिंह पटेल, डा मनोज द्विवेदी, समाजसेवी डा प्रभाकर सिंह, जयश्री जोग, अनीता सिंह, सुषमा सिंह, प्रियंका सिंह, रामबचन सिंह, शंकर प्रसाद यादव, डा आलोक शुक्ला, धीरेन्द्र सिंह, पंकज दुबे, राजेश दुबे, प्रदीप शुक्ला, शिवबरन त्रिपाठी, सुनील सिंह, विजय चन्द्र गुप्ता, लालमन प्रजापति, मुकेश प्रजापति आदि मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0