बबीना टोल प्लाजा पर पकड़ा गया गोवंश से भरा कंटेनर, तीन गिरफ्तार

प्रदेश में योगी सरकार गोवंश तस्करी को लेकर कड़े कदम उठा रही है सरकार का मंसूबा है किसी भी तरह गोवंश पर अत्याचार न हो प्रदेश में..

Jul 31, 2021 - 08:05
Jul 31, 2021 - 08:05
 0  2
बबीना टोल प्लाजा पर पकड़ा गया गोवंश से भरा कंटेनर, तीन गिरफ्तार
बबीना टोल प्लाजा फाइल फोटो

प्रदेश में योगी सरकार गोवंश तस्करी को लेकर कड़े कदम उठा रही है सरकार का मंसूबा है किसी भी तरह गोवंश पर अत्याचार न हो प्रदेश में इस समय गोकशी पर रोक लगी हुई है और गोवंश के परिवहन पर परमिशन की आवश्यकता होती है। लेकिन अपराधी शासन प्रशासन की परवाह किए बिना धड़ल्ले से गोवंश तस्करी का कार्य कर रहे हैं।

हिंदू जागरण के जिलाध्यक्ष अंचल अड़जरिया को शुक्रवार सूचना मिली कि एक कंटेनर में गोवंश को ले जाया जा रहा है। इसकी जानकारी तत्काल बबीना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बबीना टोल प्लाजा पर गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा लिया गया। साथ ही मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : गिरते जल स्तर को बचाने के लिए तो नदियाें, तालाबों का पुनरोद्धार जरूरी

गौवंश तस्करी की जानकारी मिलते ही हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अंचल अड़जरिया एवं बबीना थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ बबीना टोल प्लाजा पर पहुंच गए। जहां एक कंटेनर क्रमांक आरजे 14 जीएच 8434 को रोका गया।

पहले तो चालक एवं क्लीनर द्वारा बताया गया कि ट्रक में टायर ले जाए जा रहे हैं सख्ती से पूछताछ करने पर ट्रक चालक और क्लीनर सहित अन्य स्टाफ ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। साथ ही ट्रक में कुछ नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं।

यह भी पढ़ें : झाँसी : ग्राम पंचायत-लुहरगांवघाट में जल्द स्थापित होगा मॉडल बायोगैस प्लान्ट

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर, एसडीएम न्यायिक और कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा एवं कंटेनर को जप्त कर सुकवा गौसंरक्षण केन्द्र ले जाया गया। जहां से करीब 35 गोवंशों को उतार कर उनका चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया।

वही, पकड़े गए अभियक्तों ने पूछताछ में अपना नाम सोहिल खान निवासी ग्राम स्लामपुरा डिग्गी कल्याण थाना नुक्कड़ जिला टोंक तहसील मालपुरा राजस्थान, माधू निवासी ग्राम बगदिया थाना डोडर तहसील श्योपुर जिला श्योपुर म.प्र. व मुनि निवासी ग्राम प्रतापपुरा तहसील मालपुरा थाना नुक्कड़ जिला टोंक राजस्थान बताया।

पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों के विरूद्व संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें : टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए भाजयुमो ने किया 'चीयर फॉर इंडिया' का आयोजन

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1