पुलिस लाइन आरक्षी उदयराज के शव को शोक सलामी दी गयी
आज को पुलिस लाइन चित्रकूट बैरिक में आरक्षी उदयराज को अचानक अस्वस्थ्य महसूस होने पर तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया..
आज को पुलिस लाइन चित्रकूट बैरिक में आरक्षी उदयराज को अचानक अस्वस्थ्य महसूस होने पर तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । जहां हार्ड अटैक के कारण मृत्यु होना गया है ।
पुलिस लाइन चित्रकूट में तैनात आरक्षी स्व0 उदयराज के शव को पुलिस लाइन्स में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल,शीतला प्रसाद पाण्डेय क्षेत्राधिकारी नगरध्लाइन्स, उदयवीर सिंह चन्देल क्षेत्राधिकारी कार्यालय, सुमेर सिंह प्रतिसार निरीक्षक, वीरेन्द्र त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी, दिनेश कुमार सिंह पीआरओ तथा अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगणों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर शोक सलामी देकर श्रद्धांजलि दी गयी । आरक्षी स्व0 उदयराज के शव को पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी नगर व प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगणों द्वारा कन्धा देकर अंतिम भावभीनीं विदायी दी गयी ।
यह भी पढ़ें - यमुना नदी नहाने गए भाई बहन की डूबने से मौत
वहीं इस मामले में एस्पी अंकित मित्तल ने बुंदेलखंड न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि हार्ड अटैक से मृत्यु हुई है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा वहीं अमिताभ ठाकुर ने उच्चाधिकारियों पर डांटने का आरोप लगाते हुए टवीट कर सनसनी फैला दी। फिलहाल सिपाही की मौत के बाद चित्रकूट में महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
यह भी पढ़ें - बाँदा : पूर्व सैनिक की बेटी की बेरहमी से हत्या कर फांसी पर लटकाया