आयुक्त का अल्टीमेटम, जल जीवन मिशन अधूरी परियोजनाओं में दिसम्बर तक समस्त ग्रामों में रेगुलर पानी सप्लाई शुरू करें

  आयुक्त  चित्रकूट धाम मंडल बांदा  बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में , जल जीवन मिशन की मंडली समीक्षा बैठक संपन्न हुईl बैठक में आयुक्त ने चित्रकूटधाम मण्डल, वाँदा  जल जीवन ...

आयुक्त का अल्टीमेटम, जल जीवन मिशन अधूरी परियोजनाओं में दिसम्बर तक समस्त ग्रामों में रेगुलर पानी सप्लाई शुरू करें

बांदा     

      आयुक्त  चित्रकूट धाम मंडल बांदा  बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में , जल जीवन मिशन की मंडली समीक्षा बैठक संपन्न हुईl बैठक में आयुक्त ने चित्रकूटधाम मण्डल, वाँदा  जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए  संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए lबैठक में  संयुक्त विकास आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), महोबा/हमीरपुर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे हैंl 

यह भी पढ़े:बांदा: सियासी पारी की शुरुआत करने वाले पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के बारे में जानिए

जनपद महोबा, जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को कवरई क्लस्टर में 39 ग्राम आवंटित किये गये है। कार्यदायी संस्था द्वारा 1 इन्टेकवेल एवं 1 डब्ल्यू०टी०पी० (वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट) तैयार कराकर क्रियान्वित करा दिया गया है तथा कार्यदायी संस्था द्वारा लक्षित 13 ओवर हेड टैंक के सापेक्ष 13 पूर्ण करा लिये गये है एवं 13 ग्रामों में रेगुलर पानी की सप्लाई की जा रही है। निर्देशित किया गया कि दिसम्बर 2023 तक समस्त ग्रामों में रेगुलर पानी सप्लाई करना सुनिश्चित करें। SLC-SMC (JV) उक्त कार्यदायी संस्था को धवर्रा क्लस्टर में 97 ग्राम आवंटित किये गये है। आवंटित ग्रामों के सापेक्ष संस्था द्वारा 24 ग्रामों में रेगुलर पानी की सप्लाई की जा रही है तथा लक्षित 29 ओवर हेड टैंक के सापेक्ष 17 टैंक पूर्ण कराये गये है। निर्देशित किया गया कि जनशक्ति (Manpower) की वृद्धि करके युद्धस्तर कार्य पूर्ण कराते हुये दिसम्बर 2023 तक समस्त ग्रामों में रेगुलर पानी सप्लाई करना सुनिश्चित करें। JMC-JWIL (JV) उक्त कार्यदायी संस्था को लहचुरा काशीपुरा एवं सलैया खालसा क्लस्टर में 79-79 ग्राम आवंटित किये गये है।

यह भी पढ़े:यहां जल्द ही 250 महिलाएं पिंक कलर वाले ई-रिक्शा चलाती नजर आएगी

 इस प्रकार कुल 158 आवंटित ग्रामों के सापेक्ष संस्था द्वारा 61 ग्रामों में रेगुलर पानी की सप्लाई की जा रही है तथा 72 ओवर हेड टैंक के सापेक्ष 56 टैंक पूर्ण करा दिये गये है। 152 ग्राम हर घर जल के रूप में सत्यापित किये गये है। निर्देशित किया गया कि दिसम्बर 2023 तक समस्त ग्रामों में पानी रोस्टर के अनुसार सप्लाई करना सुनिश्चित करें। Larsen & Toubro Ltd. उक्त कार्यदायी संस्था को शिवहर क्लस्टर में 63 ग्राम आवंटित किये गये है। आवंटित ग्रामों के सापेक्ष संस्था द्वारा 62 ग्रामों में रेगुलर पानी की सप्लाई की जा रही है तथा 18 ओवर हेड टैंक के सापेक्ष 18 टैंक पूर्ण करा दिये गये है। निर्देशित किया गया कि दिसम्बर 2023 तक समस्त ग्रामों में रेगुलर पानी रोस्टरकरना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई करने हेतु अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) / अधिशासी अभियन्ता, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, महोबा) को निर्देश दिएl लार्सन एंड , ट्रू ब्रो करदे संस्था द्वारा जनपद चित्रकूट मे सिलौटा मुस्तकिल क्लस्टमें 59 ग्राम आवंटित किये गये है। आवंटित ग्रामों के सापेक्ष संस्था द्वारा किसी भी ग्राम मैं रेगुलर पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है तथा 108 ओवर हेड टैंक के सापेक्ष 48 टैंक पूर्ण करा दिये गये है। इसी प्रकार चांदी बांगर क्लस्टर में 286 ग्राम आवंटित किये गये है। आवंटित ग्रामों के सापेक्ष संस्था द्वारा किसी भी ग्राम में रेगुलर पानी की सप्लाई किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत प्रत्येक घर तक जल उपलब्ध कराने के कारण को तेजी लाकर इस कार्य को

यह भी पढ़े:बांदाःएसपी ने नौ निरीक्षक और उप निरीक्षकों के थाना चौकी बदले

जनशक्ति की वृद्धि करके युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण कराते हुये दिसम्बर 2023 तक समस्त ग्रामों में रेगुलर पानी सप्लाई करना सुनिश्चित करें। GVPR उक्त कार्यदायी संस्था को रैपुरा क्लस्टर में 71 ग्राम आवंटित किये गये है। आवंटित ग्रामों के सारं संस्था द्वारा 23 ग्राम में रेगुलर पानी की सप्लाई की जा रही है तथा 25 ओवर हेड टैंक के सापेक्ष 15 टैंक पूर्ण करा दिये गये है। बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, चित्रकूट द्वारा अवगत कराया गया कि चित्रकूट का अधिकांश भाग पठारी होने के दृष्टिगत कार्य की प्रगति धीमी है।


जनपद - हमीरपुर
उक्त कार्यदायी संस्था को पत्यौरा डांडा क्लस्टर में 131 ग्राम आवंटित किये गये है। आवंटित ग्रामों के सापेक्ष संस्था द्वारा 35 ग्राम में रेगुलर पानी की सप्लाई कराया जाने के निर्देश दिए गए तथा 46 ओवर हेड टैंक के सापेक्ष 30 टैंक पूर्ण करा दिये गये है। 131 ग्राम के सापेक्ष केवल 35 ग्राम में पानी की सप्लाई करना, यह प्रगति को तेजी से सुधार करने के निर्देश दिए lअतएव आपको निर्देशित किया जाता है कि अवशेष ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य जनशक्ति (Manpower) की वृद्धि करके युद्धस्तर पर पूर्ण कराते हुये दिसम्बर 2023 तक समस्त ग्रामों में रेगुलर पानी सप्लाई करना सुनिश्चित करें। पीएनसी-एसपीएमएल-जेवी उक्त कार्यदायी संस्था को हरौलीपुर क्लस्टर में 193 ग्राम आवंटित किये गये है। आवंटित ग्रामों के सापेक्ष संस्था द्वारा 121 ग्राम में रेगुलर पानी की सप्लाई , कराए जाने तथा 130 ओवर हेड टैंक के सापेक्ष 101 टैंक पूर्ण करा दिये गये है। निर्देशित किया जाता है कि अवशेष ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य जनशक्ति (Manpower) की वृद्धि करके युद्धस्तर पर पूर्ण कराते हुये दिसम्बर 2023 तक समस्त ग्रामों में रेगुलर पानी सप्लाई करना सुनिश्चित करेंl 


जनपद बांदा में
,NCC Ltd. उक्त कार्यदायी संस्था को अमलीकौर क्लस्टर में 204 ग्राम आवंटित किये गये है। आवंटित ग्रामों के सापेक्ष संस्था द्वारा 40 ग्राम में रेगुलर पानी की सप्लाई शीघ्र कराए जाने तथा 80 ओवर हेड टैंक के सापेक्ष 79 टैंक पूर्ण करा दिये गये 40 ग्राम में पानी की सप्लाई करना, यह प्रगति लाने के निर्देश दिए  है तथा मात्र 29 ग्राम ही हर घर जल से प्रमाणित हो पाये है। अतएव आपको निर्देशित किया जाता है कि अवशेष ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुये उक्त कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेकर दिसम्बर 2023 तक समस्त ग्रामों में रेगुलर पानी सप्लाई करना सुनिश्चित करें।


लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड

उक्त कार्यदायी संस्था को खटान क्लस्टर में 354 ग्राम आवंटित किये गये है। आवंटित ग्रामों के सापेक्ष संस्था द्वारा 122 ग्राम में रेगुलर पानी की सप्लाई की जा रही है तथा 116 ओवर हेड टैंक के सापेक्ष 46 टैंक पूर्ण कराये गये है। इस प्रकार मात्र 46 ओवर हेड टैंक निर्माण करना तथा 354 के सापेक्ष 59 ग्राम ही हर घर जल के कार्य को तेज गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने निर्देशित कियाहै कि उक्त कार्य में जनशक्ति की वृद्धि करके युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण कराते हुये दिसम्बर 2023 तक समस्त ग्रामों में रेगुलर पानी सप्लाई करना सुनिश्चित करें उन्होंने शासन द्वारा भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का जनसामान्य में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक अभियान चलाया जा रहा है। अतः निर्देशित किया जाता है कि जिन-जिन ग्रामों में भारत संकल्प यात्रा अभियान का वैन (वाहन) जाए, उस ग्राम में जल जीवन मिशन के अधिकारी/कर्मचारी अवश्य रूप से उपस्थित होकर उक्त योजना का मार्गदर्शन करेंगे।

समस्त कार्यदायी संस्था यह ध्यान दे समस्त कार्य शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापरक, मानक के अनुरूप किए जाएं जिस जनपद में ओवर हेड टैंक निर्माण की स्थिति काफी खराब है। संबंधित अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) व्यक्तिगत रूचि लेकर अपेक्षित प्रगति अर्जित करना सुनिश्चित करें। समस्त अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा यह सुनिश्चित कर ले कि जलजीवन मिशन के अन्तर्गत खुदाई/ खोदी गयी सड़क का मरम्मतीकरण कार्य अवशेष न हो यद्यपि कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाही करें।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0