स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत चलाया गया सफाई महाभियान
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत तहसील परिसर में सामाजिक संगठनों एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने...
राजापुर (चित्रकूट)। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत तहसील परिसर में सामाजिक संगठनों एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने साफ सफाई किया। इसके बाद 21 फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया।
गुरुवार की सुबह उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा की अगुआई में तहसील परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए साफ सफाई की मुहिम चलाई गई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखना जरूरी है। कार्यालय हो या घर स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। सफाई होने से संक्रामक बीमारियां नहीं फैलती। पौधरोपण से वातावरण शुद्ध व प्रदूषण समाप्त होता है। हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने पुत्रों की भाँति वृक्षों की सेवा करे। कहा कि प्रत्येक रविवार को नगर पंचायत के दलित बस्तियों व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई महाअभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुभाषचन्द्र अग्रवाल, सतीश मिश्र, जुगराज केशरवानी, सुनील मिश्रा, सत्य प्रकाश पांडेय, अशोक सोनकर, सुनील सिंह, मो अनवार, विद्यासागर सहित संग्रह अमीन व लेखपाल आदि मौजूद रहे।