गांव-गांव संगठन खड़ा करने को एकजुट हों कार्यकर्ता : कुशल
जिला कैंप कार्यालय चित्रकूट में ब्लॉक अध्यक्ष जगजाहिर पटेल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई...

चित्रकूट। जिला कैंप कार्यालय चित्रकूट में ब्लॉक अध्यक्ष जगजाहिर पटेल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। वहीं पहाड़ी ब्लॉक की अध्यक्षता पहाड़ी ब्लॉक अध्याक्ष राम कृपाल ने किया। दोनो ब्लॉक की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल एड मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को गांव-गांव पर खड़ा करना है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाना है। इस मौके पर आयुष केसरवानी अपने डेढ़ दर्जन साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। जिला सचिव राजेश सिंह पटेल, चंद्रशेखर सिंह, उमाशंकर पांडेय, भानु, योगेंद्र रैकवार, जितेन्द्र सोलंकी, रामेश्वर प्रसाद, कामता प्रसाद द्विवेदी, हरिहर सहाय विश्वकर्मा, ज्ञानमती वर्मा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






