स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय ...

चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के परियोजना कार्य के अंतर्गत सीर गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर गांव में जागरूकता रैली के माध्यम से स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता के जन जागरण किया गया। बच्चों के साथ चौपाल कार्यक्रम किया गया। छात्रों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शीतला विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस कार्यक्रम के कारण विद्यार्थियों में बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से जल बचाने का आग्रह किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि शिविर अवधि में सीर ग्राम को केंद्र बनाकर जल प्रदूषण से बचाव तथा स्वच्छता के कार्यों को विशेष रूप से महत्व दिया जा रहा है। बौद्धिक सत्र में इंजी अश्वनी दुग्गल ने कहा कि स्वयं में सुधार लाकर आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। डॉ नीलम सिंह परिहार ने विश्वास व्यक्त किया कि शिविर से विद्यार्थियों में परिवर्तन होगा। विद्यार्थियों की तत्परता परिलक्षित हो रही हैं।
What's Your Reaction?






