रामपुर तरौंहा में ग्रामीणों को बैंकिंग के प्रति किया गया जागरूक
ग्राम पंचायत रामपुर तरौंहा में वित्तीय साक्षरता जनजागरुकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीणों...

मानिकपुर/चित्रकूट। ग्राम पंचायत रामपुर तरौंहा में वित्तीय साक्षरता जनजागरुकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीणों को ऑनलाइन लेनदेन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक सुधीर कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने के लिए डिजिटल लेनदेन में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को बैंकों द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एलडीएम अनुराग शर्मा, एफएलसी राम जनार्दन, ग्राम प्रधान मिथलेश सदानंद शुक्ला, एएफसी दिलीप कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, आरोह फाउंडेशन की टीम सदस्य सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






