विद्या भारती के विद्यालय संस्कारयुक्त शिक्षा के लिए प्रसिद्ध : जगदीश गौतम
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोढ़वारा में कक्षा 10 की मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने...

चित्रकूट। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोढ़वारा में कक्षा 10 की मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने के लिए समाजसेवी भाजपा नेता जगदीश प्रसाद गौतम ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रबंधक डॉ प्रमिला मिश्रा ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन, अर्चन और वंदना से हुआ। इसके बाद प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने सभी अतिथियो का परिचय कराया। विद्यालय की प्रबंधक डॉ प्रमिला मिश्रा ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए सम्मानित करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था। इससे विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा। भाजपा नेता श्री गौतम की घोषणा जो विद्यालय से बालिका प्रदेश की मेरिट में स्थान लाएगी उसे स्कूटी प्रदान की जाएगी। इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बार जिले की मेरिट में पांचवा और दसवा स्थान बालिका विद्या मंदिर का है। मुख्य अतिथि जगदीश गौतम ने कहा कि जो छात्राएं बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है, वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन छात्राओं ने कुछ अंक कम प्राप्त किए हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उन्हें और अधिक प्रयास करना चाहिए। पढ़ लिखकर अच्छे पदों पर पहुंचे और प्रतिभा देश और समाज के काम आए। उन्होंने सभी छात्राओ से कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमीका सिंह से प्रेरणा लेने की बात की। इसके बाद मेरिट सूची में आई छात्राओ को मेडल, कामतानाथ भगवान का चित्र और उनके अभिभावकों एवं विद्यालय के समस्त आचार्य, कर्मचारियों को अंगवस्त्र एवं माला पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोढवारा के पूर्व प्रधान, कोषाध्यक्ष पद्मा सिंह, समाजसेवी डॉ संतोष मिश्र, बलदाऊ मिश्रा, मोतीलाल गुप्ता, अनुराग शुक्ला, दिलीप मिश्रा, रागिनी तिवारी, राजबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ज्योति सिंह ने किया।
What's Your Reaction?






