दो दिवसीय दंगल का किया गया आयोजन

मऊ तहसील क्षेत्र के पूरब पताई गांव में सोमवार को दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। जिसका जिला पंचायत सदस्य...

Dec 2, 2025 - 10:54
Dec 2, 2025 - 10:54
 0  1
दो दिवसीय दंगल का किया गया आयोजन

युवाओं का कुश्ती कला से स्वस्थ होता है तन-मन : विनीत द्विवेदी

चित्रकूट। मऊ तहसील क्षेत्र के पूरब पताई गांव में सोमवार को दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। जिसका जिला पंचायत सदस्य विनीत द्विवेदी ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। दंगल में पलवानों ने शानदार कुश्ती कला का प्रदर्शन किया।

जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि वर्षों से चली आ रही परंपरा को जीवित रखते हुए कुश्ती के प्राचीन स्वरूप को संरक्षित रखने का प्रयास सराहनीय है। दंगल लोगों को स्वास्थ्य के मेहनत करने का संदेश देता है। इससे क्षेत्र में नई प्रतिभाएं निकल कर क्षेत्र का नाम रोशन करती हैं। दंगल में हुई रोमांचक कुश्तियों ने दर्शकों को बांधे रखा। इस दौरान मनोज कौशांबी और तीरथ सिंह के बीच हुई रोमांचक कुश्ती में मनोज विजयी हुए। इसी प्रकार अनिल महुआ गांव एवं बाबा के बीच हुई कुश्ती में अनिल महुआ गांव विजयी हुए। विनोद टिटिहिरा और सत्यपाल कन्नौज के बीच हुई कुश्ती में विनोद विजयी हुए। लक्ष्मण फतेहपुर और मुब्बन चायल में मुब्बन विजयी हुए। संजय हरियाणा और बीके राजस्थान के बीच हुई रोमांचक कुश्ती में संजय हरियाणा विजयी हुए। राजेश पिपरौंद और जितेंद्र चायल में राजेश पिपरौंद विजयी हुए। इस दौरान साहिल सिंह, संतोष, मूरत, अनुज, धर्मराज, दिलीप, पुनीत, राजू, बाबा बांदा आदि पहलवानों ने प्रतिभाग किया। दंगल में क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित होकर रोमांचक कुश्तियों का आनंद लिया। इस मौके पर मेला दंगल समिति के संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता हरकेश बहादुर सिंह, रामलीला समिति के प्रबंधक कुंवर बृजेश सिंह एडवोकेट, मलखान सिंह, नरेश बहादुर सिंह, अमन सिंह एडवोकेट, सौरभ सिंह एडवोकेट, रवि सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0