दो दिवसीय फल-खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण शुरू
राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा ग्राम पंचायत बरगढ़ में दो दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण...

चित्रकूट। राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा ग्राम पंचायत बरगढ़ में दो दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का दिनेश पाल ग्राम प्रधान व अनिल जिला पंचायत सदस्य एवं खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र उपाध्याय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व सहायक विकास अधिकारी खादी ग्रामोद्योग विभाग सोहनलाल व भागवत पाल प्रगतिशील उद्यमी, कल्पना पाल आदि विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी ने उद्यम लगाने, प्रस्ताव बनाने, अनुदान एवं मुख्यमंत्री ग्राम स्वरोजगार योजना के द्वारा दो लाख के उद्यम पर 50 प्रतिशत अनुदान आदि के बारे में बताया।
What's Your Reaction?






