दो दिवसीय जनपदीय बालक्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
पं पुरूषोत्तम इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन मानिकपुर...
खेलों का बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान : विधायक
खेलकूद के लिये विधायक ने अपनी निधि से सहयोग करने का दिया आश्वासन
चित्रकूट। पं पुरूषोत्तम इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने किया। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। बच्चों को भविष्य में खेलकूद सम्बन्धी जो भी आवश्यकताएं होंगी वह उनको अपनी निधि से पूर्ण करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
सोमवार को प्रतियोगिता का शुभारम्भ मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी, मऊ नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन अब तक की प्रतियोगिताओं में सबसे अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ खेलना बहुत जरूरी है। क्योंकि भविष्य में इसका बहुत फायदा मिलता है। बीएसए बीके शर्मा ने बच्चों की प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए निष्पक्ष तरीके से प्रतियोगी खिलाडियों का चयन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी प्रतिस्पर्द्धा से खेल खेले। उन्होंने निर्णायकों से भी कहा कि वह निष्पक्षता पूर्ण निर्णय करें।
इसके पूर्व विधायक ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी व खेल की शपथ दिलाई। गत वर्ष की चैम्पियन छात्रा पुष्पा पाल द्वारा मशाल लेकर मैदान की प्रदीक्षणा की गयी। विधायक ने सौ मी. की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी मऊ कृष्णदत्त पाण्डेय ने दो दिवसीय रैली की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सभी व्यायाम शिक्षकों व खेल अनुदेशकों को सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के परिणामों में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मी. दौड में रवि प्रकाश रामनगर प्रथम, कृष्ण कुमार पहाडी द्वितीय तथा सूरज कुमार पहाडी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मी. प्राथमिक बालिका वर्ग में शबीना पहाडी प्रथम, मोबीना कर्वी द्वितीय तथा शशि देवी कर्वी तृतीय एवं 100 मी. जूनियर बालक वर्ग में कौशल रामनगर प्रथम, रोहित मानिकपुर द्वितीय एवं गोपाल मऊ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी जूनियर वर्ग में विजेता मानिकपुर तथा उपविजेता पहाडी तथा प्राथमिक वर्ग में चित्रकूट विजेता व रामनगर उपविजेता रहा। रहा। खो-खो प्राथमिक बालक वर्ग में मानिकपुर विजेता एवं पहाडी उपविजेता रहा।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर मिथलेश कुमार, कर्वी बीईओ अतुल दत्त तिवारी, रामनगर नागेश्वर प्रसाद सिंह, पहाडी राजेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग, मंत्री नारायण सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय पांडेय, जिला व्यायाम शिक्षक दयानंद सिंह, आराधना सिंह, शहनाज बानो, राज कुमारी, वंदना यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।