एसएसआईएस में दो दिवसीय एडवेंचर समर कैंप का हुआ आयोजन
सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय एडवेंचर समर कैंप का सफल आयोजन किया गया...

चित्रकूट। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय एडवेंचर समर कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कैंप में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 20 से अधिक रोमांचक गतिविधियों का आनंद उठाया।
कर्वी पहाड़ी रोड स्थित सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के समर कैंप में शामिल प्रमुख गतिविधियों में वाटर रोलर, कमांडो नेट, कमांडो क्रॉसिंग, रिवर क्रॉसिंग, बर्मा ब्रिज, जिप लाइन, वी शेप ब्रिज, आर्चरी, गन शूटिंग और डार्ट फुटबॉल जैसी साहसिक क्रियाएं रहीं। इसके साथ ही बच्चों का मनोरंजन करने के लिए जादूगर का प्रदर्शन, टैटू आर्ट, रेन डांस, फोम डांस, पूल पार्टी और मिट्टी के बर्तन बनाने की पॉटरी मेकिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। विद्यालय के प्रिंसिपल अपर्णा पांडेय की देखरेख में दो दिवसीय समर कैंप का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के भीतर आत्मविश्वास, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का विकास करना था। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। स्कूल की प्रिंसिपल अपर्णा पांडेय ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजन टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक व रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
What's Your Reaction?






