तीन दिवसीय संचेतना प्रशिक्षण किया गया आयोजित

जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर डिलौरा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की आजीविका सखी, लखपति दीदी और एफपीओ के...

Sep 1, 2025 - 11:05
Sep 1, 2025 - 11:06
 0  1
तीन दिवसीय संचेतना प्रशिक्षण किया गया आयोजित

फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन आर्थिक सशक्तिकरण के संवाहक : डीडीएम

समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

चित्रकूट। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर डिलौरा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की आजीविका सखी, लखपति दीदी और एफपीओ के पदाधिकारियों का तीन दिवसीय संचेतना प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय के निदेशक और मास्टर ट्रेनर बलबीर सिंह, आजीविका मिशन बांदा में जिला रिसोर्स पर्सन कमल मिश्रा शामिल रहे। समूह की महिलाओं को शामिल करते हुए प्रोड्यूसर ग्रुप बनाने और प्रोड्यूसर ग्रुप्स को शामिल कर फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन बनाने की प्रक्रिया, उनके सांगठनिक ढांचे, संचालन की प्रक्रिया और उससे होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। संचालन की प्रक्रिया का विश्लेषण करते हुए प्रशिक्षक द्वय ने बताया कि अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग प्रोड्यूसर ग्रुप बनेंगे जो अपने संसाधनों और सरकारी सहयोग से संबंधित व्यवसाय का संचालन करेंगे, व्यवसाय का चुनाव स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता, मार्केट की संभावनाएं और किसानों की स्किल को देखकर किया जाना चाहिए। प्रोड्यूसर ग्रुप अपने उत्पाद का विक्रय पूरे देश में ई मंडियों के माध्यमों से अपने गोदाम में ही कर सकेंगे। जिससे उन्हें काफी अच्छा भाव मिल सकेगा। कृषि, पशुपालन, सिंचाई, उद्यान तथा अन्य विभागों द्वारा ऐसे ग्रुप्स को सबसाइड दरों पर कृषि यंत्र, पशु और ऊर्जा उपलब्ध कराई जाएगी। बैंक भी सरकार के निर्देश पर पांच करोड़ तक का ऋण बिना गारंटी के उपलब्ध कराएंगे। जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन को प्राथमिकता दी जा रही है। यह प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण संस्थान बांदा द्वारा आयोजित किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि के साथ व्यवसाय किसान की आर्थिक समृद्धि के लिए एक अनिवार्यता है। उन्होंने कहा कि किसानों को संगठित करके उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कार्य इन संघों द्वारा किया जा रहा है।

जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अशेष यादव ने फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन को जिले में आर्थिक सशक्तिकरण का संवाहक बताया। बताया कि नाबार्ड द्वारा जिले में पांच संघ संचालित हैं जो किसानों को आमदनी बढ़ाने में सहायक हो रहे हैं। प्रशिक्षण में कर्वी और पहाड़ी विकासखंड की आजीविका और लखपति दीदियां, भौंरी स्थित मानिकपुर ऑयल सीड्स पाॅडयूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ जगदीश प्रसाद शर्मा, निदेशक संतोष कुमार तिवारी और सुशील कुमार त्रिपाठी, लेखाकार शिवम् शुक्ला, अध्यक्ष चंद्रमणि  गर्ग मौजूद रहे। आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय की अनीता सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 13 सितंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत, मिडिएशन, प्रधानमंत्री बीमा और पेंशन योजनाओं की जानकारी दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0