भैंस चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, रुपये बरामद

भरतकूप थाना पुलिस ने ग्राम पतौड़ा में भैस चोरी की घटना का अनावरण करते हुए तीन चोरों को 9410 रुपये...

Jan 8, 2025 - 11:17
Jan 8, 2025 - 11:18
 0  6
भैंस चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, रुपये बरामद

चित्रकूट। भरतकूप थाना पुलिस ने ग्राम पतौड़ा में भैस चोरी की घटना का अनावरण करते हुए तीन चोरों को 9410 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।

ग्राम पतौड़ा निवासी सभापति यादव पुत्र रधुनाथ प्रसाद ने थाने में सूचना दिया था कि शाहरूख पुत्र मुमताज खा निवासी बदौसा, अंशू पुत्र मोहनलाल निवासी रौली कल्याणपुर, सलमान पुत्र मुमताज खा निवासी बदौसा, अजय पुत्र अयोध्या उपाध्याय निवासी रौली कल्याणपुर ने वाहन से उसकी चार भैसे चोरी कर ले गए हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। थाने के एसआई अभिषेक सिंह ने टीम के साथ मंगलवार को शाहरुख, सलमान, अजय को पतौड़ा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। जामातलाशी में तीनो के पास से 9410 रुपए बरामद हुए हैं। कड़ाई से पूंछताछ में शातिरो ने बताया कि चोरी की गई भैस को बेंचने पर रुपए मिले थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0