श्रद्धालुओं के साथ नहीं हो किसी प्रकार की समस्या : आयुक्त

मंडलाायुक्त अजीत कुमार, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, अपर मंडलाायुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह ने महाकुंभ...

Feb 4, 2025 - 10:55
Feb 4, 2025 - 10:59
 0  1
श्रद्धालुओं के साथ नहीं हो किसी प्रकार की समस्या : आयुक्त

चित्रकूट। मंडलाायुक्त अजीत कुमार, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, अपर मंडलाायुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह ने महाकुंभ व बसंत पंचमी मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए रामघाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त ने कहा कि मेले को सकुशल संपन्न करना सभी का दायित्व है। मेले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। इसलिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। कहा कि बसंत पंचमी मेले को देखते हुए बिजली, पानी आदि व्यवस्था की गई है। मेले में जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वह तत्परता के साथ ड्यूटी करेंगे। किसी प्रकार की श्रद्धालुओं के साथ समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि लगातार साफ सफाई व्यवस्था बनी रहे। आयुक्त ने रामघाट पर पूजा अर्चना कर आरती भी किया। इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, सदर एसडीएम पूजा साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी, अधिशासी अभियंता सिंचाई एसके प्रसाद, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0