भव्यता और गरिमामय वातावरण में मनाई गई सिंहस्थ भूषण महंत की जयंती
धर्म, तप और त्याग की पावन भूमि चित्रकूट में संत परंपरा की एक उज्ज्वल स्मृति एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति के साथ जीवंत होने जा रही है...
निकली भव्य शोभायात्रा
चित्रकूट। धर्म, तप और त्याग की पावन भूमि चित्रकूट में संत परंपरा की एक उज्ज्वल स्मृति एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति के साथ जीवंत होने जा रही है। साकेतवासी संत कामदगिरि प्रदक्षिणा के प्रमुख द्वार मंदिर के महंत एवं निर्मोही अनी अखाड़ा के महंत प्रेम पुजारी दास जी महाराज की जयंती मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अत्यंत श्रद्धा, भव्यता और गरिमामय वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर चित्रकूट में संत समाज एवं दूरदृदराज से आए श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। जयंती समारोह के अंतर्गत प्रातःकाल विशेष पूजा अर्चना के उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो प्रमुख मार्गों से होती हुई आयोजन स्थल तक पहुंची। शोभायात्रा में संतों की टोलियां, भजन, कीर्तन, धार्मिक झांकियां और जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
