काष्ठ कला और लकड़ी के खिलौने का दस दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी जालौन द्वारा आयोजित एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत 250 प्रशिक्षार्थियों का काष्ठ कला...

Jan 15, 2026 - 11:39
Jan 15, 2026 - 11:40
 0  4
काष्ठ कला और लकड़ी के खिलौने का दस दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

रोजगार करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से करंे: नरेन्द्र गुप्ता

चित्रकूट। मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी जालौन द्वारा आयोजित एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत 250 प्रशिक्षार्थियों का काष्ठ कला और लकड़ी के खिलौने का  दस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन रामायण मेंला परिसर सीतापुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने किया। 

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने प्रशिक्षाथियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद आप लोग अपना उद्योग स्थापित करें और इतना अच्छा उत्पाद बनायें कि चित्रकूट प्रदेश में प्रथम आए। उन्होने कहा कि सरकार कि मंशानुरूप आप रोजगार करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से करें।

सहायक आयुक्त रूपेश कुमार आनन्द प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग रोजगार स्थापित कीजिए यदि धन कि कमी महसूस होती है तो जिला उद्योग केन्द्र में सम्पर्क करें। लोन के माध्यम से धन की कमी को पूरा कराया जायेगा। 
मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य शिशुपाल गोयल ने सीएम उद्यमी योजना के बारे मे  विस्तृत जानकारी दिया सहायक आयुक्त अजय प्रसाद ने सभी प्रशिक्षाथियों से इस प्रशिक्षण के बारे में फीड़ बैक लिया संचालक राकेश कुशवाहा ने किया।

इस अवसर पर प्रशिक्षक अतिबल सिंह, मनीषा कुशवाहा, भोला प्रसाद, जया केशरवानी सहित सभी प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0