टीम ने छात्राओं को योजनाएं बताकर किया जागरुक
महिला कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन कार्यालय से हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम ने जेएम बालिका इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम...

चित्रकूट। महिला कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन कार्यालय से हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम ने जेएम बालिका इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम किया। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर प्रिया माथुर ने किशोरियों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना तथा निराश्रित महिला पेंशन और सामूहिक विवाह जैसी सभी लाभकारी योजनाओं की पात्रता बताते हुए फॉर्म भरवाए। सामूहिक विवाह में बालिकाओं को मिलने वाली धनराशि एक लाख में से 40 हजार की सामग्री और 60 हजार खाते में भेजने की जानकारी दी। इसके साथ साथ बालिकाओं को स्कूल आने व जाने में होने वाली परेशानी छेड़छाड़ आदि के विषय में जागरूक किया। बताया गया कि बेटियां अपनी समस्या अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय में अध्यापिकाओं से भी बताएं। अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की भी मदद करें। जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह ने छात्राओ को हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन ,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा व 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के उपयोग के संबंध में बताया। कहा कि मारपीट, छेड़छाड़, शोषण, घरेलू हिंसा, बाल विवाह आदि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कॉल करें। इस मौके पर अरविंद कुमार, प्रधानाचार्य व शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






