कोहरे से होने वाले हादसो से बचाव के लिए करें कार्य : डीएम
डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में माह दिसम्बर की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समित्ति की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट...
यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के दिए निर्देश
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में माह दिसम्बर की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समित्ति की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार सोनेपुर मे सम्पन्न हुई।
बैठक मे जनपद में यातयात व्यवस्था और सुरक्षा उपायो की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि शीत ऋतु एवं कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय मार्ग खण्ड के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा संकेतको को दुरूस्त करने एवं कोहरे मे विजिबिलिटी कम होने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए रेट्रो रिपलेटिव साइनेज, थर्मोप्लास्टिक लाईन, कॉसन बोर्ड, स्पीड कमिंग डिवाइसेज एवं मीडियन मार्कर इत्यादि को तत्काल प्रभाव से लगाने एवं भरतकूप से खोह तक मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। पुलिस विभाग को शहर मे चलने वाले तीन पहिया वाहनो के लिए रूट निर्धारित करें। ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके और ट्रैफिक जाम की स्थित उत्पन्न न हो। साथ ही जिलाधिकारी ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त रूख अपनाते हुए ड्रंक एण्ड ड्राइव, ओवर स्पीडिंग मे चालान करने के निर्देश दिये। जिसके क्रम में सहायक सम्भागीय अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इसी सप्ताह इण्टर सेप्टर वाहन जनपद में उपलब्ध हो जायेगा। जिसके उपरान्त ओवर स्पीडिंग के चालान की कार्यवाही प्रारम्भ हो जायेगी। बैठक में लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, चित्किसा विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
