सुभाष चैलेंज कप : रायबरेली ने झांसी को हराया, आज होगा फाइनल मैच
सुभाष चैलेंज कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच रायबरेली और झांसी के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि जीतेंद्र कुमार सेंगर सदस्य...
चित्रकूट। सुभाष चैलेंज कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच रायबरेली और झांसी के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि जीतेंद्र कुमार सेंगर सदस्य विधान परिषद बांदा हमीरपुर, विशिष्ट अतिथि प्रो आर प्रसाद लोकपाल छत्तीसगढ़, अशोक जाटव जिला पंचायत अध्यक्ष, पंकज अग्रवाल अध्यक्ष सहकारी बैंक बांदा, भूपेश द्विवेदी सीएमओ, अनुराग शर्मा एलडीएम, केशव शिवहरे, रवि गुप्ता ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया।
रायबरेली ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 176 रन बनाएं। बल्लेबाज शुभम 34 गेंद में 38 रन और शिवम् 44 गेंद में 36 रन बनाया। गेंदबाज अनुज 6 ओवर 31 रन 3 विकेट और पुष्पेंद्र 6 ओवर 32 रन 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी की टीम 28.4 ओवर 10 विकेट खोकर 136 रन में ऑल आउट हो गई। झांसी की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे रमन 30 गेंद 15 रन और उत्कर्ष 15 गेंद में 22 रन बनाए। रायबरेली तरफ से गेंदबाजी करने आए गौरांग 6 ओवर 1 मेडेन 17 रन 3 विकेट और अमित 6 ओवर 35 रन 1 विकट लिया। रायबरेली ने इस मुकाबले को 40 रनों से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। मैंन ऑफ द मैच गौरांग रहे। आज फाइनल मैच प्रयागराज और रायबरेली के बीच खेला जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
