स्कूल में विद्यार्थियों को साइबर जागरूकता के बताए गए टिप्स
साइबर थाना टीम द्वारा बुधवार को खोह स्थित श्री जी इंटरनेशनल स्कूल में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियांे को जागरूक किया गया...
चित्रकूट। साइबर थाना टीम द्वारा बुधवार को खोह स्थित श्री जी इंटरनेशनल स्कूल में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियांे को जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय व साइबर ठगी का शिकार होने पर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई।
जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली व साइबर थाना टीम के निरीक्षक नरेश कुमार प्रजापति, आरक्षी रामविलास यादव व शिवम द्विवेदी द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना अकाउंट विवरण, एटीएम कार्ड नम्बर, पिन नम्बर, सीवीवी, ओटीवी नम्बर व एसएमएस न बताये। साथ ही एटीएम का प्रयोग अकेले करने के लिए कहा गया। बताया गया कि व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को फोन, ई-मेल, एसएमएस फेसबुक, व्हाट्सएप पर कभी भी न दें। साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड व नयी सिम लेने के लिए कई बार फिंगर स्कैन न करें। बोनस प्वाइंट, रिवार्ड प्वाइंट, कैशबैक, केबीसी आदि लुभावने ऑफर के लालच में बैंक डिटेल फोन पर शेयर न करने के प्रति जागरूक किया गया तथा फोन में रिमोट एप्स जैसे टीमविवर, ऐनी डेक्स आदि इनस्टॉल न करने को कहा गया। इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफार्म सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी निजी जानकारी, वर्तमान लोकेशन शेयर न करने के लिए प्रेरित किया गया। बताया गया कि पुलिस व साइबर अधिकारी के नाम की काल से झूठे आरोप लगाकर पैसों की मांग करने पर घबराएं नहीं और न हीं पैसे भेजें। यदि साइबर अपराध की घटना हो जाए, तो टोल फ्री नं 1930 पर तुरन्त कॉल करें तथा अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन और साइबर पोर्टल पर भी रिपोर्ट दर्ज करें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
