एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करना तत्काल जरूरी : शंकर दयाल

मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति की पहल पर जनपद में हुए कार्यक्रम...

Jul 31, 2025 - 10:07
Jul 31, 2025 - 10:10
 0  8
एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करना तत्काल जरूरी : शंकर दयाल

मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर बच्चों की सुरक्षा के लिए समन्वित कार्रवाई पर दिया जोर

चित्रकूट। मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति की पहल पर जनपद में हुए कार्यक्रम में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों के क्षेत्र से जुड़े सभी प्रमुख हितधारक एक साथ आए। जिसमें  जिला प्रोवेशन कार्यालय, चाइल्ड लाइन, रेलवे सुरक्षा बल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। एक सुर से स्वीकार किया कि बाल दुर्व्यापार यानी बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए सभी एजेंसियों व विभागों को साथ मिलकर कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है। ताकि ट्रैफिकिंग गिरोहों में कानून का भय पैदा हो सके। 

जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति के सचिव शंकर दयाल ने बताया कि संस्थान देश में बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए 250 से भी अधिक नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी संगठन है। जनपद में बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है। जेआरसी बाल श्रम, बच्चों की ट्रैफिकिंग, बाल विवाह और बाल यौन शोषण के शिकार बच्चों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने आने वाली वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने सामूहिक रूप से यह माना कि जागरूकता बढ़ाना, संवेदनशील तबकों को ट्रैफिकिंग गिरोहों और उनके कामकाज के तरीकों के बारे में संवेदनशील बनाना और सभी एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करना तत्काल जरूरी है। ताकि मुक्त कराए गए बच्चों के लिए तय समय सीमा में न्याय और पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके। समिति के कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि अगर बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकना है तो कानूनी कार्रवाई जरूरी है।

सहज गर्ल्स इंटर कालेज, कर्वी में बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में उन लालची लोगो से बच कर रहना होगा जो कुछ पैसे के लालच के लिए बच्चों को बहला फुसला कर ले जाते है और उन्हें बेच देते हैं। इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की सूचना 1098 में दी जा सकती हैं। जिला प्रोवेशन कार्यालय से प्रिया माथुर ने कहा कि छात्राओं को यदि कोई किसी तरह से परेशान या अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा हैं या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान कर रहा हैं तो वह 1090, 1098 में जरूर सूचित करें। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन से अभिनव सिंह, काजल सिंह, जिला प्रोवेशन कार्यालय से मीनू सिंह, एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग प्रभारी सदानंद सिंह, जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति से मुदित मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन प्रभाकर सिंह ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0