चित्रकूट : खेलकूद जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक : अशोक जाटव

दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ पालेश्वर नाथ इण्टर कालेज...

चित्रकूट : खेलकूद जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक : अशोक जाटव

बालक्रीडा प्रतिस्पर्द्धा का हुआ शुभारंभ, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

पहाड़ी (चित्रकूट)। दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ पालेश्वर नाथ इण्टर कालेज में गुरुवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व बैज अलंकरण किया। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : नौ दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से जहां ग्रामीण इलाकों से प्रतिभाये निकल कर आती है वही शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलकूद मानव जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है। ब्लॉक के बाद जिला, मंडल एवं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में पहुंचकर विद्यालय का नाम रोशन करे।

स्पर्द्धा में पूर्व माध्यमिक स्तर बालिका वर्ग सौ मीटर दौड़ में नीलम देवी कंपोजिट विद्यालय बरेठी प्रथम, देविका पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकौध द्वितीय, पूजा देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय केवटन पुरवा तृतीय रही। इसी प्रकार सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में छोटू पूमावि ओरा प्रथम, संतराम द्वितीय, दीपक उन्नाव बन्ना तृतीय रहे। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय गौहानी विजेता, प्राथमिक विद्यालय ओरा उप विजेता रहा। पूर्व माध्यमिक स्तर बालिका वर्ग कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौरा विजेता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर उप विजेता रहे। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक रामनारायण साहू ने बताया कि दो दिवसीय ब्लॉक रैली में सभी 14 संकुल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : किसानों की समस्याओं पर होगी कार्यवाही : डीएम

इस मौके पर पूर्व प्रधान विजय बहादुर सिंह, मनोज द्विवेदी, सर्वजीत सिंह, अमित पांडेय, अंकुर सिंह, कृष्णमुरारी, राजेश सिंह, श्यामसुंदर यादव, श्रीकेशन, शिल्पा चौहान, भारती वर्मा, आराधना यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने का काम कर रही भाजपा : सांसद

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0