चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब 09 दिसम्बर से करेगा अन्तरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन
चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब ने प्रतिवर्ष होने वाले अन्तरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट की बाबत क्लब कार्यालय में मुख्य संरक्षक/पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र..
चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब ने प्रतिवर्ष होने वाले अन्तरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट की बाबत क्लब कार्यालय में मुख्य संरक्षक/पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र व संरक्षक अशोक गुप्ता की अध्यक्षता व भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे तथा समाजसेवी पंकज अग्रवाल की मौजूदगी में बैठक कर निर्णय लिया कि नौ से 19 दिसम्बर तक टूर्नामेन्ट होगा।
टूर्नामेन्ट में बालिकाओं की भी सहभागिता होगी। रविवार को हुई बैठक में हाॅकी के पूर्व राष्ट्रीय कोच प्रेमशंकर शुक्ला विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के प्रदेश संचालक राममनोहर वर्मा, वार्ड मेम्बर रामविशाल सोनी, महेन्द्र अग्रवाल, भरत कमल आदि पदाधिकारियों की सहमति बनी कि 09 से 19 दिसम्बर तक टूर्नामेन्ट होगा।
यह भी पढ़ें - अपना दल का झंडा लगाने से मना करने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ व सांसद से नोंकझोक
टूर्नामेन्ट के मुख्य संरक्षक भैरों प्रसाद मिश्र ने कहा कि टूर्नामेन्ट को भव्य एवं अच्छे ढंग से किया जायेगा। पूर्व शासकीय अधिवक्ता अशोक गुप्ता ने लाइव प्रसारण पर विचार रखे। इं0 गुरु प्रसाद ने बाहरी टीमों के खिलाड़ियों के ठहराव व भोजन की देखरेख की बात कही। इं0 एसपी सिंह ने बालिकाओं के खेलकूद प्रोत्साहन पर जोर दिया।
पंकज अग्रवाल को आयोजन समिति का अध्यक्ष, राममनोहर वर्मा गुरु प्रसाद व सूर्य प्रकाश सिंह को संरक्षक तथा प्रेमशंकर शुक्ला, भारत कमल व रामविशाल सोनी को समिति का संरक्षक व सचिव बनाया गया। बैठक में अशोक कुमार सविता, महेश प्रजापति, राजकरण वर्मा, कमरुल इस्लाम, शशिभूषण, रमेश सिंह, राकेश सिंह व क्लब के संयोजक कमलेश कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट में गंगा आरती में शामिल हुए मप्र राज्यपाल मंगुभाई पटेल
यह भी पढ़ें - सदगुरु नेत्र चिकित्सालय का मप्र राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल ने किया अवलोकन
हि.स