मोहरवा-राजापुर पुल निर्माण में लाएं तेजी : सांसद

सांसद कृष्णा देवी की अध्यक्षता मे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार...

Mar 7, 2025 - 10:03
Mar 7, 2025 - 10:05
 0  7
मोहरवा-राजापुर पुल निर्माण में लाएं तेजी : सांसद

दिशा की बैठक में अधिकारियों को कटिबद्ध होकर विकास कराने के दिए गए निर्देश

चित्रकूट। सांसद कृष्णा देवी की अध्यक्षता मे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

सांसद ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास योजना, ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना ग्रामीण, स्वरोजगार प्रशिक्षण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, कृत्रिम गर्भाधान, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, डेरी विकास, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा, बाल संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, ई-श्रम पोर्टल, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के सतत विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करें। आज जिन बिंदुओं पर समीक्षा की गई है और उसमें जो कार्य कराए जाने हैं उसकी अगली बैठक के पहले प्रत्येक दशा में सभी संबंधित अधिकारी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराकर अगली बैठक में कार्यवाही प्रस्तुत करें। उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा पर भूमि संरक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए की खेत तालाब योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को दिलाया जाए तथा खेत तालाब की सूची सदस्यों को भी उपलब्ध कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा में सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पंचायत मऊ में आवास के लिए आवेदन पर समस्या हो रही है। इस पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने डूडा के अधिकारियों से कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ से संपर्क कर इस प्रकरण को निस्तारित कराएं। जल जीवन मिशन की समीक्षा पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है। जिन गांव की गलियों का निर्माण कार्य कर दिया गया है उन ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों से प्रमाण पत्र भी लिया जा रहा है तथा जलापूर्ति कराई जा रही है। इस पर डीएम ने कहा कि जिन गांवों में जलापूर्ति की सप्लाई कराई जा रही है उसकी सूची भी सदस्यों को दिए जाएं। सांसद ने जिलाधिकारी से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों की एक कमेटी बनाकर जांच कराया जाए। डीएम ने बताया कि प्रत्येक विकासखंड स्तर पर जल जीवन मिशन के कार्यों के संबंध में ग्राम प्रधानों से बैठक करके फीडबैक लिया गया है जो कमियां बताई गई है उन पर जल निगम को निर्देश देकर कार्यो को कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत  सांसद ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि शिवरामपुर से सिंहपुर तक जो नहर की पटरी की सड़क है वह अत्यधिक खराब है उसको तत्काल ठीक कराया जाए। ताकि लोगों का आवागमन सुचार रूप से हो सके। राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज के अधिकारियों से कहा कि मोहरवां राजापुर के पुल का निर्माण कार्य जो हो रहा है उसको तेजी से कराया जाए। संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जो कार्य कराए गए हैं उसकी सूची भी सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाए। मंडी समिति कर्वी के अंदर जो ग्राउंड में जल भराव तथा साफ सफाई नहीं है उसको अच्छी तरह से कराया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि तत्काल इस कार्य को कराकर अवगत कराया जाए। 

बैठक के अंत में डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने सांसद कृष्णा देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज जो मां समस्या तथा सुझाव बैठक में दिया गया है उसका अनुपालन संबंधित विभागों से कराया जाएगा। बैठक का संचालन परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद नने किया। बैठक में ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, रामनगर गंगाधर मिश्रा, समिति के सदस्य द्वारिका सिंह पटेल, जनार्दन सिंह, प्रदोष सिंह, राघवेंद्र सिंह, प्रतिमा देवी, निर्मला देवी, सीताराम, राम किशोर, संजय कुमार, ओम प्रकाश सहित सांसद प्रतिनिधि अंकुर सिंह पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद कुमार, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप निदेशक कृषि राजकुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0