शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों पर रहेगा विशेष फोकस : देवी प्रसाद

शासन की मंशा के अनुरूप जिले में विकास कार्यों व योजनाओं को धरातल पर उतार कर पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना और विकास कार्यों को गुणवत्ता...

Dec 25, 2025 - 19:07
Dec 25, 2025 - 19:08
 0  1
शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों पर रहेगा विशेष फोकस : देवी प्रसाद

नवागत मुख्य विकास अधिकारी देवी प्रसाद पाल ने सम्भाला कार्यभार 

चित्रकूट। शासन की मंशा के अनुरूप जिले में विकास कार्यों व योजनाओं को धरातल पर उतार कर पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना और विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ कराना प्राथमिकता रहेगी। यह बात नवागत मुख्य विकास अधिकारी देवी प्रसाद पाल (आईएएस) ने एक भेंट वार्ता में कही। आजमगढ़ जिले के मूल निवासी सीडीओ देवी प्रसाद पाल 2020 आईएएस बैच के एक अनुभवी और निष्ठावान अधिकारी हैं । इसके पहले वह मऊ, अलीगढ़, कानपुर आदि बडे-बडे जिलों में अपर जिलाधिकारी रह चुके हैं । शुरू में उन्होंने उप जिलाधिकारी के पद पर भी कई जनपदों में रहकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में वह लोक सेवा आयोग प्रयागराज में उप सचिव के पद पर कार्यरत रहें हैं । शासन ने उनकी कर्मठता और कार्य अनुभव को देखते हुये चित्रकूट जैसे आकांक्षी जनपद के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर उनकी तैनाती की है। आते ही उन्होने जिले में चल रहे विकास कार्यों का अध्ययन में जुटे हैं और उन पर विशेष ध्यान देकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य की गुणवत्ता पर प्राथमिकता से कार्य करने की बात कही है। कहा कि जिले में संचालित गौशालाओं की समस्यायंे उन तक पहुंचाई जा रही है जिनका निराकरण करने के लिये वह लगातार निरीक्षण करेंगे। जहां जो कमियां पाई जायेंगी उनको दुरूस्त करायेंगे और जो सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी दोषी पाये जायेगे उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0