छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को समाजसेवी जगदीश गौतम ने किया सम्मानित

यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इण्टर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावको व...

May 8, 2025 - 10:03
May 8, 2025 - 10:03
 0  2
छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को समाजसेवी जगदीश गौतम ने किया सम्मानित

कहा कि शिक्षा के बल पर उच्च सम्मान हासिल कर सकते है गरीब परिवार के बच्चें

चित्रकूट ब्यूरो: यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इण्टर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावको व शिक्षकों बुधवार को समाजसेवी जगदीश गौतम ने सम्मानित किया।

समाजसेवी जगदीश गौतम ने बुधवार को शहर के ज्ञान भारती इण्टर कॉलिज में होनहार बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा के बल पर उच्च सम्मान हासिल कर सकते है। उन्होंने हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में जिला स्तर पर स्थान बनाने वाले सूरज कुमार, पीयूष मिश्रा, शिवांश पटेल, रविकेश, यश द्विवेदी और इण्टरमीडिएट में हरीओम अग्रहरि, गौरव सिंह, प्रिया देवी, दीपेन्द्र विश्वकर्मा व आदित्य केशरवानी को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबंधक शिवलाल सिंह राजपूत, प्रधानाचार्य छोटेलाल सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता, सभासद विनीत पयासी, जिला पंचायत सदस्य दशरथ प्रजापति आदि मौजूद रहे।

इसके बाद उन्होंने जेपी इण्टर कॉलिज में हाईस्कूल के कृपेश कुमार, सोहेल खान, धर्मेन्द्र सिंह तथा इण्टर में पूजा देवी, शालिनी तिवारी, सोमप्रभा व अंशू देवी को सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक जेपी मिश्र, प्रधानाचार्य रजनीश मिश्र, प्रवक्ता कौशलेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, चन्द्रदत्त पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, राजेश कुमार, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

इसी प्रकार बैजनाथ भारद्वाज विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज में आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल में सुमित यादव, रवीन्द्र कुमार सिंह, तेजस्वी यादव, राहुल चक्रवर्ती, शांतनु पाण्डेय एवं इण्टर में अक्षत श्रीवास्तव, पूर्णिमा यादव, अभिषेक, खुशी देवी, अंकिता त्रिपाठी, शुभम यादव को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष कमलाकांत उपाध्याय, प्रबंधक श्यामसुंदर मिश्रा, कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रहरि, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, संघ के नगर प्रचारक दीपेन्द्र, शिवरामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजा मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रवण पटेल, जिला मंत्री राजेश्वरी द्विवेदी, प्रधानाचार्य राघवेन्द्र पाण्डेय, संतोष मिश्रा, शिवनायक, हर्ष श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार द्विवेदी, दादूराम, प्रमोद कुमार पाण्डेय, शिवप्रकाश पाण्डेय, विश्वास पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0