नवनिर्मित हरेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग की विधिवत किया प्राण प्रतिष्ठा
एसपी अरुण कुमार सिंह ने थाना पहाड़ी परिसर में स्थित नवनिर्मित हरेश्वर महादेव मंदिर में विधिविधान से शिवलिंग...

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह ने थाना पहाड़ी परिसर में स्थित नवनिर्मित हरेश्वर महादेव मंदिर में विधिविधान से शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की। उन्होंने बताया कि अधीनस्थों एवं थाना क्षेत्र के सभ्रान्त व्यक्तियों के विचारों से थाना परिसर में नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव स्वरुप शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई है। जिसके उपरान्त थाना पहाड़ी के पुलिस परिवार व आसपास के आम नागरिकों को पूजा पाठ करने के लिए अधिक दूर नही जाना पडेगा। इस दौरान एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह, पीआरओ प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






