सिक्योरिटी गार्ड को मिली कार्यमुक्त की नोटिस, सीएमओ से मिल बताई समस्या

शासन के निर्देश पर नियोक्ता एजेंसी मे. समृद्ध पूर्वा इंफोटेक प्राइवेट लखनऊ द्वारा जिले के स्वास्थ्य विभाग में सुरक्षा के लिए...

Dec 13, 2024 - 10:48
Dec 13, 2024 - 10:50
 0  7
सिक्योरिटी गार्ड को मिली कार्यमुक्त की नोटिस, सीएमओ से मिल बताई समस्या

चित्रकूट। शासन के निर्देश पर नियोक्ता एजेंसी मे. समृद्ध पूर्वा इंफोटेक प्राइवेट लखनऊ द्वारा जिले के स्वास्थ्य विभाग में सुरक्षा के लिए 30 सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की गई थी। यह सब प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तीन माह से काम भी कर रहे हैं। गुरुवार को इन सभी को 31 दिसंबर से कार्यमुक्त की नोटिस मिली है। इसे लेकर सभी सिक्योरिटी गार्ड नौकरी को लेकर असमंजस में फंस गये हैं। कई सिक्योरिटी गार्ड ने तो यह भी आरोप लगाया कि जब यह भर्ती हो रही थी तब उन्होंने 40 से 50 हजार रुपये तक देकर नौकरी पाई है। तीन माह में ही उन्हें हटाया जा रहा है। यह भी आरोप लगाया कि कागज में उन्हें 19 हजार रुपये दिये जाते हैं जबकि उन्हें मात्र 12 हजार ही मिलते हैं। इन समस्याओं को लेकर सभी ने सीएमओ से भेंट की। पूरी बात बताने के बाद नौकरी से न हटाये जाने की बात कही। इस मौके पर तारकेश, विपुल, अखिलेश, आशीष, जुबैद, धर्मेंद्र, शिवनरेश, शिवऔतार, सतेंद्र, राजेश, संजय आदि मौजूद रहे।

इस संबध में सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी ने कहा कि शासन से जो निर्देश आएंगे वहीं पालन किया जाएगा। पहले नियोक्ता एजेंसी से इन्हें रखने के लिए निर्देश आए। उनका वेतन देने या नौकरी देने से वास्ता नहीं रहा है। अब नियम आया है कि पूर्व सैनिक सहायता बोर्ड से सिक्योरिटी गार्ड रखे जाएंगे। ऐसे में पुराने नियोक्ता एजेंसी से रखे गये सिक्योरिटी गार्ड की सेवा समाप्त होगी। सिक्योरिटी गार्डों ने जो बातें उनके सामने रखी हैं उन्हें उच्चाधिकारियों से अवगत कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0