सदर विधायक ने सीएचसी का किया निरीक्षण
सदर विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर ओपीडी, रात्रि के समय तैनात स्टाफ के बारे में जानकारी ली...
                                चित्रकूट। सदर विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर ओपीडी, रात्रि के समय तैनात स्टाफ के बारे में जानकारी ली। रजिस्टर न मिलने पर सीएमओ को फोन कर तैनात सभी डाक्टरो की उपस्थिति रजिस्टर दर्ज कराने की बात कही।
बीती रात लगभग 12 बजे सदर विधायक अनिल प्रधान पहाड़ी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। जहां ओपीडी में जो स्टाफ तैनात थे उनकी उपस्थिति का रजिस्टर न मिलने पर सीएमओ से वार्ता की। उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी सीएचसी व पीएचसी है वहां तैनात सभी डाक्टर एवं कर्मचारियों की रात्रि में उपस्थिति रजिस्टर दर्ज कराएं। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र के इमरजेंसी सेवा, प्रसव कक्ष का भी जायजा लिया। प्रसव कक्ष में गंदगी पाए जाने व बेडशीट न होने पर नाराजगी जताई। दवाओ व डाक्टर के संबंध में जानकारी ली। कर्मचारियों के ड्रेस पर न होने पर हिदायत दी। इस दौरान मरीजो के हाल जाने। सीएचसी प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने विधायक से मांग किया कि तीमरदारों को रात्रि में ठहरने की व्यवस्था कराई जाए इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द व्यवस्था कराई जाएगी।
What's Your Reaction?
        Like
        0
    
        Dislike
        0
    
        Love
        0
    
        Funny
        0
    
        Angry
        0
    
        Sad
        0
    
        Wow
        0
    
