सपाईयो ने बाढ़ पीड़ितो की मदद को दिया ज्ञापन
जनपद में हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए थे। जिससे मंदाकिनी नदी में बाढ़ आने के कारण...

चित्रकूट। जनपद में हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए थे। जिससे मंदाकिनी नदी में बाढ़ आने के कारण रामघाट में व्यापारियों की दुकान में बाढ़ का पानी घुसने की वजह से व्यापारियों का भारी नुकसान हो गया है और कई गांवों की सड़के उखड़ गई है। जिससे लोगो का आवागमन बाधित हो गया है। इसके चलते समाजवादी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर व्यापारियों के हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने कहा कि बारिश और बाढ़ से व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने उनको मुआवजा नहीं दिया है। जिन लोगों के घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए है उनको आंशिक क्षतिग्रस्त दिखाया जा रहा है और जो सड़के खराब हुई है उनको अभी तक बनवाया नहीं गया है। पत्र में बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद देने की मांग की गई है।
What's Your Reaction?






