रेलवे स्टेशन व थाने का एसपी ने किया निरीक्षण
आगामी कुंभ मेला के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मानिकपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा...
![रेलवे स्टेशन व थाने का एसपी ने किया निरीक्षण](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2025/01/image_750x_6780b436057b1.jpg)
चित्रकूट। आगामी कुंभ मेला के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मानिकपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात थाना मानिकपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर की साफ सफाई व कार्यालय में रजिस्टरों के उचित रखरखाव, बंदीगृह, सीसीटीएनएस कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, नवनिर्मित भवन व अस्पताल का निरीक्षण कर परिसर के अन्दर रखे कण्डम सामान को व्यवस्थित रखकर साफ सफाई कराने एवं महाकुंभ प्रयागराज के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग, रास्ते से अतिक्रमण हटवाने व रोड पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़े न होने देने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर दुर्गविजय सिंह, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)