सर्राफा व्यापारियों के साथ एसपी ने की गोष्ठी

एसपी अरूण कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में जनपद के व्यापारियों के साथ गोष्ठी की। इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं...

Aug 29, 2025 - 10:16
Aug 29, 2025 - 10:16
 0  5
सर्राफा व्यापारियों के साथ एसपी ने की गोष्ठी

चित्रकूट। एसपी अरूण कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में जनपद के व्यापारियों के साथ गोष्ठी की। इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं के बारे में पूंछते हुए सर्राफा व्यापारियों को सतर्कता रखने के लिए कहा गया। 

एसपी ने सर्राफा व्यवसायियो से कहा कि जेवरात एवं नगदी लेकर चलते समय सतर्क रहें। यथासम्भव चार पहिया वाहन का प्रयोग करें। बाइक पर नकदी व जेवर लेकर अकेले सफर न किया जाए। सभी व्यापारी अपनी दुकानों एवं दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवायें। दुकानों के बाहर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रहे। सर्राफा बाजार में पूर्व की भांति चौकी व्यवस्था बनाकर रखें। साथ ही यह भी बताया गया कि जो कर्मचारी संस्थान में नियुक्त हो उन सभी का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करा ले। जिससे उस व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी हो सके। दुकानों में लगी वायरिंग को चेक करते रहें। इस दौरान पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह एवं जनपद के सर्राफा व्यापारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0