क्षेत्रीय बालक-बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
27वीं क्षेत्रीय बालक बालिका खेलकूद प्रतियोगिता 2025 स्व लाला भाई पटेल इण्टर कालेज कपना इटौरा के प्रांगण में तीन दिवसीय रैली...

कपना इण्टर कालेज के छात्रों ने मारी बाजी
चित्रकूट। 27वीं क्षेत्रीय बालक बालिका खेलकूद प्रतियोगिता 2025 स्व लाला भाई पटेल इण्टर कालेज कपना इटौरा के प्रांगण में तीन दिवसीय रैली का समापन हुआ। मुख्य अतिथि कालेज के प्रधानाचार्य आनन्द कुमार रहे एवं विशिष्ट अतिथि नाथू राम चंदेल संकटमोचन इण्टर कालेज बछरन के प्रधानाचार्य गोबर्धन सिंह रहे। रैली के क्षेत्र प्रभारी संजय कुमार यादव व्यायाम प्रवक्ता गोस्वामी इण्टर कालेज छीबों ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण, बैज अंलकरण कर कैप पहना स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि तीन दिवसीय रैली में छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जो टीमें प्रथम द्वितीय आयी हैं वह सभी जिला मे प्रतिभाग करेंगी। खेल हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है खेलने से सभी का उज्ज्वल भविष्य बनता है और शरीरिक फिटनेश मजबूत होती है।
विशिष्ट अतिथि श्री सिंह ने कहा कि यह पूरे राजापुर क्षेत्र की रैली थी। इसमें लगभग 12 कालेजों ने प्रतिभाग किया। बहुत ही अनुशासन से खेल प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी।
गुरूवार को खेल परिणामों में सीनियर बालिका वर्ग में चैम्पियन 200, 400, 800 मी दौड में खुशबू देवी कपना इण्टर कालेज प्रथमं, रिया देवी जीजीआई राजापुर डिसकस थ्रो, हैमर थ्रो, गोला फेंक प्रथम, जूनियर बालिका वर्ग में चैम्पियन प्राची पाण्डेय जीजीआईसी राजापुर 100 मी. बाघा, 100, 200 मी दौड़ में प्रथम, अंशिका देवी कपना इण्टर कालेज गोला फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद प्रथम, सब जूनियर बालक वर्ग में चैम्पियन राहुल नांदी इण्टर कालेज लम्बी कूद, डिसकस थ्रो और 400 मी दौड में प्रथम, आशीष कपना इण्टर कालेज 100 मी0 दौड, डिसकस थ्रो और 80 मी बाघा दौड में प्रथम, सब जूनियर बालिका वर्ग में चैम्पियन हेमा कपना इण्टर कालेज, गोला फेंक, ऊंची कूद, लम्बी कूद में प्रथम, अंजली यूपीएस इटौरा 100, 200 मी दौड, 80 मी बाघा दौड़ में प्रथम, जूनियर बालक वर्ग में चैम्पियन अंकित यादव नांदी इण्टर कालेज 800 मी0 3000 मी दौड, व लम्बी कूद में प्रथम रहे।
मुख्यअतिथियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया। जो इस रैली में लगातार तीन दिन निर्णाय की भूमिका निभाई उनका भी मुख्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक की भूमिका में कीड़ा प्रभारी कपना सुनील सिंह, जयसिंह बछरन, अजीत कुमार राजापुर, अमोल सिंह कपना, राजकरण व्यायाम शिक्षक, ब्लाक व्यायाम सिह रामनारायण साहू, श्रीकेशन, श्यामसुन्दर यादव, आराधना यादव, रमेश सिंह, रमेश कुमार वर्मा, संदीप सिंह, लेखापटल में आदित्य कुमार, रमेश कुमार, संजय कुमार, अमोल सिंह, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह रहे। फील्ड व मंच का सफल संचालन श्रीकेशन ने किया।
What's Your Reaction?






