राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत हुई क्विज प्रतियोगिता
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत छत्रपति शाहूजी महिला महाविद्यालय कर्वी में उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालय के...
चित्रकूट। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत छत्रपति शाहूजी महिला महाविद्यालय कर्वी में उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के 250 बच्चों की लिखित एवं क्विज प्रतियोगिता के आधार पर टॉप दस बच्चों का चयन किया गया। जिन्हें जनपदीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत सम्मिलित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को पेन, पेंसिल, कॉपी, ड्राइंग बॉक्स तथा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। चयनित दस बच्चों को प्रोजेक्ट बनाने के लिए नगद धनराशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला तथा खंड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट अतुल दत्त तिवारी ने किया। प्रभारी बीएसए ने कहा कि समस्त शिक्षक सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें। जिससे अपने जनपद का नाम प्रदेश की रैंकिंग में अच्छा रहे। इन बच्चों की परीक्षा पूरी ईमानदारी से हो। जिससे प्रदेश में अपने जनपद का नाम कर सकें। खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी ने कहा कि इन बच्चों को लेकर आने तथा जिम्मेदारी शिक्षकों की है। समय से सकुशल बच्चों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाएं। शिक्षक तन्मयता एवं लगन से विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करें। छात्रों की उपस्थिति एवं शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर एआरपी यामेंद्रदत्त पांडेय, उपेंद्र शर्मा, सुनील वर्मा, सत्येंद्र सिंह, प्रशांत कुमार केसरवानी, रामकृष्ण सिंह, गोपाल कृष्ण, राजेश सिंह आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
