24 से 26 मई तक चलेगा जन जागरुकता अभियान

माँ मंदाकिनी की निर्मल अविरल धारा बनाये रखने एवं प्रदूषण मुक्त करने के लिए दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा चित्रकूट...

May 23, 2025 - 12:51
May 23, 2025 - 12:52
 0  3
24 से 26 मई तक चलेगा जन जागरुकता अभियान

चित्रकूट। माँ मंदाकिनी की निर्मल अविरल धारा बनाये रखने एवं प्रदूषण मुक्त करने के लिए दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा चित्रकूट के साधु-संत, चित्रकूटवासी एवं समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर 24 से 26 मई को जन जागरूकता एवं मॉ मंदाकिनी स्वच्छता कार्यक्रम का निर्णय लिया है। 

प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में आने वाले करोड़ों श्रद्धालु माँ मंदाकिनी में पवित्र स्नान कर भगवान कामतानाथ की परिक्रमा करते हैं। माँ मंदाकिनी केवल एक नदी न होकर चित्रकूट में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आस्था का केन्द्र है। यह चित्रकूट की जीवनरेखा भी है। जिससे चित्रकूटवासियों को शुद्ध जल पीने के लिए प्राप्त होता है। माँ मंदाकिनी नदी एक पौराणिक नदी है जिसका उद्गम स्थल सती अनुसुइया आश्रम है। माँ मंदाकिनी नदी का निर्मल प्रवाह चित्रकूट मप्र से होकर चित्रकूट उप्र के सरधुवा ग्राम के पास यमुना नदी में मिलता है। वर्तमान में माँ मंदाकिनी नदी अत्यधिक प्रदूषित होने के साथ-साथ इसकी अविरल प्रवाह की धारा भी मंद हो गयी है। प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट आते हैं। उनके एवं स्थानिय लोगो द्वारा उपयोग किये गये प्लास्टिक, थर्मोकोल, साबुन, शैम्पू, पूजन सामग्री आदि माँ मंदाकिनी की निर्मल धारा को प्रदूषित कर रहा है। 25 एवं 26 मई को प्रातः छह बजे से रामघाट एवं राघव प्रयाग घाट में जन जागरुकता एवं सामूहिक स्वच्छता का आयोजन किया गया है। स्वच्छता कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ मोहन नागर शामिल होंगे। आयोजन को मूर्त रुप देने के लिए तैयारियों को लेकर दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने बैठक कर कार्यक्रम की रुपरेखा तय की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0